ट्विंकल खन्ना ने शादी की 18वीं सालगिराह पर बताया की पति अक्षय कुमार से उन्हे अब तक नहीं मिला ये
बता दें की अभी हाल ही में 17 जनवरी को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की शादी को 18 वर्ष हो गए और इस खास मौके पर ट्विंकल खन्ना ने कुछ ट्वीट्स शेयर करते हुए इस लंबे सफर के दौरान हुई कई सारी खास बातें बताई और साथ ही कुछ ऐसी भ दिलचस्प बातें भी ट्वीट के माध्यम से शेयर करते हुए बताया की शादी के इतने वर्षों के बाद भी अक्षय ने उन्हे क्या दिया और क्या नही दे पाये।
बताते चलें की शादी की 18वीं सालगिरह पर ट्विंकल ने कुछ मजेदार किस्से और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। हमेशा से अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर ट्विंकल ने अपने टिवीटर पर 4 तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया की उन्हें पति अक्षय कुमार से ये चीजें गिफ्ट में नहीं मिली हैं। सबसे खास बात तो ये रही की शादी के 18 सालों के साथ को लेकर ट्विंकल ने 18 year challenge हैशटैग बनाया और कर दिया ट्वीट और मज़े की बात तो ये है की उनके फैंस को भी ये सभी ट्वीट्स काफी पसंद आ रहे हैं।
अपने पहले ट्वीट में ट्विंकल ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए जिसमे की वो एक प्राइवेट जेट पर चढ़ रही है और उस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? दुर्भाग्यवश उसने मुझे प्राइवेट जेट नहीं दिया #18yearchallenge
इसके अलावा अपने दूसरे ट्वीट में अभिनेत्री ट्विंकल ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे वो अमेरिकन एक्टर Rob Lowe के साथ है और इस तस्वीर के साथ उन्होने कैप्शन में लिखा- आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? दुर्भाग्यवश उसने मुझे मेरे बचपन के क्रश Rob Lowe के साथ डेट नहीं दी #18yearchallenge
इसके बाद ट्विंकल का तीसरा ट्वीट काफी मजेदार था जिसमे उन्होने एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमे रणवीर सिंह, अक्षय कुमार को किस कर रहे है। ये तस्वीर उनकी बुक pyjamas are forgiving के लॉन्च की है और इस तस्वीर के साथ उन्होने कैप्शन में लिखा है, आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? दुर्भाग्यवश उसने मुझे फ्रेश रैप्ड रणवीर सिंह को भी नहीं दिया, सारी hugs अपने लिए रखी#18yearchallenge
इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए ट्विंकल ने एक किताब की फोटो शेयर की है, कैप्शन में लिखा- आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? सौभाग्य से उसने मुझे 18 साल की सॉलिड दोस्ती दी है, पर्याप्त स्पेस दिया है ताकि मैं बढ़ सकूं। ये अंत नहीं है, जाहिर तौर पर हम पेज नंबर 120 पर हैं#18yearchallenge
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को 1999 में फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के सेट पर प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों में नज़दीकियाँ बढ़ी और फिर 2001 में इन दोनों ने शादी कर ली थी फिलहाल अक्षय और ट्विंकिल के 2 बच्चे हैं आरव और नितारा।
यह भी पढ़ें :
- अपनी पहली ही फिल्म में दमदार पुलिस अफसर बनीं सपना चौधरी, तस्वीरें देखकर आप भी करेंगे सलाम
- बॉलीवुड के इन अभिनेताओं में बिलकुल भी नहीं हैं घमंड, तीसरे नंबर वाला तो करोड़पति होने के बाद भी रहता हैं 1BHK फ्लैट में
- कैंसर की जंग जीत चुकी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपने नए जीवन का पहला जन्मदिन ,देखें तस्वीरे