मजेदार जोक्स : एक खुबसूरत सी लड़की दर्जी के पास सूट सिलाने गयी और बोली मेरा नाप ले लो….
दुःख, तकलीफ और परेशानी तीन ऐसी चीजें हैं जो एक ना एक बार हर किसी की जिंदगी में जरूर आती हैं. ये जब हमारी लाइफ में एंट्री करती हैं तो हमारे चेहरे की ख़ुशी गायब हो जाती हैं. ऐसी परिस्थितियों में हमारे ऊपर उदासी के बादल छा जाते हैं. इस उदासी की वजह से इंसान डिप्रेशन में चला जाता हैं. कई बार तो हालत इतने खराब हो जाते हैं कि इसका असर हमारे स्वास्थ पर भी पड़ने लगता हैं. ऐसे में इस स्थिति से बाहर निकलना बेहद जरूरी हो जाता हैं.
इसके लिए सबसे जरूरी है की इंसान अपने लिए समय निकाले, ख़ुशी के बहाने ढूंढें |इसी चीज को देखते हुए आज हम आपके लिए लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको खुशी मिलेगी और आप खुश होंगे तभी तो आप अपने परिवार वालों को आप अपने अपनों को खुश रख सकेंगे.
1.लड़का- मैं तुमसे गुस्सा हूं, तुम कल मुझसे मिलने क्यों नहीं आयी
लड़की- वो क्या है ना जानू कि कल हमारे घर में ब्यूटी ट्रेजडी हो गई थी
लड़का- क्या मतलब
लड़की- सुंदर काण्ड
2.पति- तुम मेरी एक फिल्म में काम करोगी
पत्नी- हां पर मुझे क्या करना होगा,पति- तुमको पानी में धीरे- धीरे जाना होगा
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का क्या नाम है
पति- गई भैंस पानी में
3.लड़की – मां में उस लड़के से शादी नहीं करुंगी
मां- क्यों
लड़की- मां वो लड़का हकलाता है
मां- हकलाने से क्या फर्क पड़ता है शादी के बाद उस बेचारे को बोलने का मौका कहां मिलेगा
4.जूता चुराने की रस्म के दौरान पहली साली बोली – ‘जीजू चाहे कुछ भी हो जाए मैं 1100 लुंगी.’
फिर दूसरी साली सामने आई और बोली ‘जिउ मैं तो 1800 लूंगी.
इतने में पीछे से सांता चिल्लाया और बोला ‘अरे लेना ही हैं तो नोकिया 2100 लो. उसमे एफएम भी हैं.
5.एक लडकी थी.. बहुत एटिट्यूड दिखाती थी ..
और कहती थी की .. मे तो ऐसे लड़के से शादी करूँगी जिसके पास औडी कार हो..
आज वो बहुत दिनो बाद .. अपने पति के साथ .. उसकी मोटर-साइकल की टंकी मे फूंक मारती दिखी…
कसम से मुझे तो रोना आ गया
6.दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए……जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?”
महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।” जज ने पूछा, “वो कैसे?”
महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं…
और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।”
7.रामू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी और वो पूरे बेड पे बाहें फैलाये लेट गयी…
जैसे ही रामू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली :– “ कुछ समझे “?? रामू :- हाँ में समझ गया….
” आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना, चल सो जा में आज सोफे पर सो जाता हूँ “
8.सोनू की क्लास में टीचर ने बच्चों को समझाते हुए बोला, बच्चों,ग़रीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए,
सोनू एक दम से बोला-अच्छा अब समझा, टीचर-क्या?
सोनू-तभी पापा नौकरानी को गले लगाते है, मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को
9.पत्नी (पति से)–अजी, क्या यह सच है कि रुपये पैसे बोलते है?
पति (पत्नी से)–हाँ कहते तो ऐसे ही है, इस पर पत्नी बोली–फिर तुम मुझे कुछ पैसा दे जाना
मैं घर में अकेली बैठी बोर हो जाती हूँ।